Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / वेंगसरकर ने यशस्वी को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया

वेंगसरकर ने यशस्वी को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया

अपनी अकादमी के साथ इंग्लैंड ले गया था-वेंगसरकर

10 May 2024 11:18 AM 108 views

वेंगसरकर ने यशस्वी को प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया

पवन शर्मा
मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल की जमकर प्रशंसा करते हुए उसे एक जुमीन से जुड़ा प्रतिभाशाली खिलाड़ी बताया है। वेंगसरकर ने कहा कि उन्होंने यशस्वी को  अंडर 14 खेलने के दिनों से देखा है। वह एक ऐसा खिलाड़ी है जिसका ध्यान हमेशा अपने खेल पर ही रहता है। यशस्वी ने अपने पदार्पण के बाद से ही अपने अच्छे प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वेंगसरकर ने कहा कि मैं उसे अपनी अकादमी के साथ इंग्लैंड ले गया था। वह काफी अच्छा खिलाड़ी है जिसका ध्यान अपने लक्ष्य पर रहता है। एक खिलाड़ी के रूप में वह बहुत भावुक और जमीन से जुड़ा हुआ है। आईपीएल के इस सत्र में यशस्वी शुरुआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद लय में आये और उन्होंने 11 मैचों में 32.00 की औसत और 157.63 की स्ट्राइक रेट से एक शतक और अर्धशतक के साथ ही 320 रन बनाये हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है। भारतीय टीम की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रयीय में इस बल्लेबजा ने 17 मैचों में 161.93 के स्ट्राइक रेट से एक शतक और चार अर्धशतक के साथ 502 रन बनाए हैं। उसे अपने अच्छे प्रदर्शन के कारण टी20 विश्वकप के लिए शामिल किया गया है। अब देखना है कि यशस्वी का प्रदर्शन वहां कैसा रहता है।