Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

विस्फोटक सामग्री बरामद

18 May 2024 04:08 PM 99 views

सुकमा जिले में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले में शनिवार सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह मुठभेड़ टेटराई तोलनाई के जंगल में हुई है। पुलिस को यहां नक्सलियों के होने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस जवानों की टीम वहां पहुंची तो घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर अचानक हमला बोल दिया और गोलियां बरसानी शुरु कर दी। इसके जवाब जवानों ने भी गोलियां दांगी जिसमें एक नक्सली को मार गिराया और अन्य वहां से जंगल में भाग गए।  पुलिस ने  मौके से नक्सली का शव समेत अन्य सामान बरामद किया है। साथ ही एक बंदूक और विस्फोटक सामग्री भी मिली है। मारे गये नक्सली की पहचान अभी नही हो सकी है। पुलिस टीम पूरे इलाके की तलाशी कर रही है।