Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

जवाब नहीं मिला तो होगी कार्रवाई

16 Jul 2024 11:34 AM 119 views

ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की मां की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

सोनिया शर्मा
पुणे। ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर के बाद अब उसकी मां की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसान के सामने बंदूक लहराने के बाद अब मनोरमा खेडकर को अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी हुआ था, जिसपर कार्रवाई होने की बात कही गई है। दरअसल, 12 जुलाई को मनोरमा खेडकर को उनके आवास के बाहर अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी हुआ था और उनसे जवाब मांगा गया था। पुणे नगर आयुक्त डॉ. राजेंद्र भोसले ने आज कहा कि अभी तक हमें उनसे कोई जवाब नहीं मिला है। नोटिस जारी होने की तिथि से उनके पास सात दिन का समय है। यदि वे दिए गए समय में जवाब नहीं देते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी। दूसरी ओर पुणे ग्रामीण पुलिस की टीमें मनोरमा खेडकर और दिलीप खेडकर (प्रशिक्षु आईएएस पूजा खेडकर के माता-पिता) की तलाश के लिए अहमदनगर और मुंबई में जुटी हुई हैं। पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी पंकज देशमुख ने कहा कि उनसे संपर्क स्थापित होने के बाद हम उनसे पूछताछ करेंगे।