Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / आईसीसी में भारत के दबदबे को देखते हुए बीसीसीआई की जमकर की आलोचना

आईसीसी में भारत के दबदबे को देखते हुए बीसीसीआई की जमकर की आलोचना

पाकिस्तान ने आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी का ड्रॉफ्ट शेड्यूल भेजा

23 Jul 2024 11:27 AM 138 views

आईसीसी में भारत के दबदबे को देखते हुए बीसीसीआई की जमकर की आलोचना

नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेट बासित अली ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में भारत के दबदबे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। पूर्व पाकिस्तान दिग्गज ने इस दौरान बीसीसीआई की आलोचना की और उन्होंने यह आरोप लगाया कि आईसीसी में भारत का प्रभाव इतना ज्यादा है कि वह जो चाहे कर सकता है और आईसीसी के बाकी सदस्य देशों की राय की अनदेखी कर सकता है। दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025  का आयोजन अगले साल फरवरी-मार्च के महीने में पाकिस्तान में होना है। इस टूर्नामेंट से पहले पीसीबी मुश्किल स्थिति में है, क्योंकि भारतीय टीम ने पाकिस्तान दौरा करने से साफ इनकार कर दिया है। बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान देशों के बीच राजनीतिक रिलेशन को देखते हुए भारत के पाकिस्तान दौरे के लिए पक्ष में नहीं है। वहीं, बीसीसीआई ने आईसीसी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को हाइब्रिड मॉडल में कराने की बात रखी है।इस बीच चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी को लेकर चल रही बहस के बीच पाकिस्तान के दिग्गज बासित अली (ठेंपज ।सप) ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए बीसीसीआई की आलोचना की।