Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारत

अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारत

केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा मुकाबला

20 Jun 2024 12:14 PM 102 views

अफगानिस्तान के खिलाफ उतरेगा भारत

 नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 के मुकाबले खेलने के लिए टीम इंडिया वेस्टइंडीज पहुंच गई है। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल  में भारतीय टीम 20 जून गुरुवार को अफगानिस्तान टीम का सामना करेगी। मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज में तीन जीत और सात प्वाइंट्स के साथ भारतीय टीम अव्वल रही। आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला कनाडा के साथ बारिश के चलते रद्द हो गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया गया था। सुपर-8 के लिए भारतीय टीम ने अपनी कमर कस ली है। टीम ने बुधवार को नेट सेशन में भी हिस्सा लिया था। बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम की पिच पर गेंदबाज और बल्लेबाज के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। इस मैदान की पिच से गेंदबाजों को उछाल मिलता है और साथ स्विंग भी होती है। इसके अलावा ये पिच स्पिनरों के लिए भी मददगार साबित रही है। वहीं, पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाले टीम को इस पिच पर फायदा मिलता है। ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभाएगा।