Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे बोल्ट

बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे बोल्ट

‘वेस्टइंडीज में टी20 और एकदिवसीय अभी भी लोकप्रिय है

17 May 2024 10:55 AM 139 views

बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे बोल्ट

सुनील शर्मा
जमैका । आठ ओलंपिक स्वर्ण विजेता एथलीट उसेन बोल्ट को क्रिकेट से बेहद प्यार है। टी20 विश्वकप 2024 के लिए ब्रांड एंबेसडर बने ल्ट बचपन में तेज गेंदबाज बनना चाहते थे। बोल्ट के अनुसार जमैका में क्रिकेट के प्रति दीवानगी का माहौल था। उनके पिता को भी ये खेल बेहद पसंद था। इस कारण उन्हें भी बचपन से क्रिकेट का शौक था। उनका पसंदीदा प्रारूप टी20 क्रिकेट है। बोल्ट ने कहा, ‘मैं क्रिकेट देखकर बड़ा हुआ हूं। क्रिकेटर बनने का मेरा सपना तो पूरा नही हुआ लेकिन टी20 विश्व कप का एंबेसडर होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। इस एथलीट को को टीवी पर क्रिकेट और आईपीएल देखने का अधिक अवसर अब तक नही मिला है। उन्होंने कहा, ‘मैं उतना क्रिकेट नही देख सका पर जब भी मौका मिलता है, मैं टी20 मैच देखता हूं। उन्होंने कहा, ‘यह मेरा पसंदीदा प्रारूप है। इसमें आपको मजबूत, तेज और अच्छी रणनीति बनाने में माहिर होना पड़ता है। इसमें टेस्ट और एकदिवसीय दोनों का अलग रोमांच है। बोल्ट ने कहा, ‘वेस्टइंडीज में टी20 और एकदिवसीय अभी भी लोकप्रिय है। लोगों को टेस्ट क्रिकेट उतना पसंद नही आता है। यह खेल की रफ्तार से जुड़ा है। आंद्रे रसेल जैसे बिग हिटर को देखने में मजा आता है। वेस्टइंडीज में टी20 क्रिकेट काफी लोकप्रिय है। बचपन के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे वसीम अकरम की इनस्विग यार्कर पसंद थी। उन्होंने कहा, ‘बचपन में अकरम मेरे पसंदीदा क्रिकेटर थे। इसके अलावा कर्टनी वाल्श और कर्टली एम्बरोज की गेंदबाजी भी उन्हें अच्छी लगती थ। वह वेस्टइंडीज के समर्थक रहे हैं पर उन्हें सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी भी पसंद हैं। साथ ही कहा कि सचिन और ब्रायन लारा मेरे बचपन की यादों में शामिल रहे हैं।