नई दिल्ली । भारतीय फुटबाल टीम जून में कुवैत और कतर के खिलाफ होने वाले फीफा विश्व कप 2026 क्वालीफायर मुकाबलों में उतरेगी। इसके लिए आजकल टीम अभ्यास शिविर में अपनी कमजोरियों को दूर करने में लगी है। भारतीय टीम का लक्ष्य इसमें पिछले महीने गुवाहाटी में अफगानिस्तान से मिली 1-2 की हार से उबरना और अपनी गलतियों को सुधारना भी होगा। भारतीय टीम छह जून को साल्ट लेक स्टेडियम में कुवैत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए दो जून को कोलकाता जाएगी। भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) ने कहा, ‘‘कुवैत के खिलाफ फीफा विश्व कप क्वालीफायर से पहले टीम दो जून को कोलकाता जाएगी। भारतीय टीम चार मैचों के बाद अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर है। वही छह मैचों के बाद दो टीमें तीसरे दौर में पहुंचेंगी। कुवैत का सामना करने के बाद भारतीय टीम 11 जून को ग्रुप चरण के अंतिम मैच के लिए कतर जाएगी। एआईएफएफ को उम्मीद है कि भारतीय टीम क्वालीफायर मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन करेगी।