Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / समंदर के बीच गोवा मे कार्गो जहाज में लगी आग

समंदर के बीच गोवा मे कार्गो जहाज में लगी आग

तीनों जहाज लगभग 12 घंटे से अधिक बुझी नही आग

20 Jul 2024 11:24 AM 114 views

समंदर के बीच गोवा मे कार्गो जहाज में लगी आग

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। इंडियन कोस्ट गार्ड के तीन जहाज एमवी मर्सक फ्रैंकफर्ट मालवाहक जहाज में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए अग्निशमन अभियान चला रहे हैं। इस जहाज में भारी मात्रा में खतरनाक माल ले जाया जा रहा था। बता दें कि यह अभियान आईसीजी के तीन जहाज सुजीत, सचेत और सम्राट द्वारा संचालित किया जा रहा है। शुक्रवार को कर्नाटक के कारवार के पास एक मालवाहक जहाज में आग लग गई थी। तीनों जहाज लगभग 12 घंटे से अधिक समय तक लगातार आग को बुझाने और अधिक फैलने से रोकने का प्रयास कर रहे है।