Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / माइकल लीस्क का आलराउंड प्रदर्शन

माइकल लीस्क का आलराउंड प्रदर्शन

लीस्क और बेरिगटन ने संभाली पारी

07 Jun 2024 12:20 PM 138 views

माइकल लीस्क का आलराउंड प्रदर्शन

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ बारिश के चलते मैच धुल जाने के बाद स्काटलैंड ने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के 12वें मैच में नामीबिया को पांच विकेट से हराकर ग्रुप बी में अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया। आलराउंडर माइकल लीस्क स्काटलैंड के लिए स्टार खिलाड़ी रहे। उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। नामिबिया ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की तरफ से कप्तान इरास्मस 30 गेंद पर 52 रन बनाए। माइकल लीस्क ने इरास्मस को आउट कर स्काटलैंड की वापसी कराई। नामीबिया के कप्तान ने 14वें ओवर में आउट होने से पहले 167.74 की स्ट्राइक रेट से पांच चौके और दो छक्के लगाए। इरास्मस के आउट होने के बाद नामीबिया की पारी धीमी पड़ गई और वे 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना सके। जवाब में, स्काटलैंड को शुरू से ही संघर्ष करना पड़ा। नामीबिया के गेंदबाजी आक्रमण ने काफी अनुशासन दिखाया। स्काटलैंड का स्कोर 11 ओवर में 73/4 हो गया था, लेकिन जब ऐसा लग रहा था कि मैच उनके हाथ से फिसल रहा है तो लीस्क अपने कप्तान बेरिगटन के साथ मैदान पर आए और उन्होंने पारी को संभाला। कप्तान बेरिगटन ने 47 रन तो लीस्क ने 35 रन का योगदान दिया। स्काटलैंड ने 18.3 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।