नई दिल्ली । आईपीएल के इस सत्र में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली शुरुआती मैचों में अपने कम स्ट्राइक रेट को लेकर निशाने पर रहे हैं। इसी कारण सत्र में सबसे अधिक रन बनाने के बाद भी सुनील गावस्कर सहित कई दिग्गज खिलाड़ियों ने उनकी आलोचना की थी। इसके बाद विराट ने अपना रुख बदलते हुए तेजी से शाट खेलने शुरु कर दिये। इस दौरान उन्होंने स्वीप और स्लाग स्वीप शाट भी लगाने शुरु कर दिये। पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने विराट में आये इस बदलाव को लेकर कहा, लोग कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल कर रहे थे, अब उन्होंने स्वीप और स्लाग स्वीप भी लगा कर स्ट्राइक रेट को बेहतरीन कर दिया है। इस वजह से ही मैं विराट को महान खिलाड़ी मानता हूं। इतना कुछ हासिल करने के बाद भी वह हर दिन अपने को बेहतर कर रहे हैं। साथ ही कहा कि विराट जैसे खिलाड़ी को छेड़ना नही चाहिए क्योंकि इससे वह और बेहतर हो जाते हैं। विराट स्ट्राइक रेट को लेकर अपनी आलोचना से भड़के जिसके बाद उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर आने लगा। इसी कारण वह लीग दौर में सबसे अधिक 37 छक्के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने। वही अगगर टी20 विश्वकप को लेकर चुनी गई भारतीय टीम के अन्य बल्लेबाजों से विराट के स्ट्राइक रेट की तुलना करें तो वह चौथे स्थान पर आते हैं जबकि रनों के साथ ही स्ट्राइक रेट की तुलना में वह किसी भी अन्य से बहुत आगे हैं।