Sat, Aug 02, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / संस्थापक इमरान को गंभीर परिणाम भुगतना होगा अगर उन्होने ने माफी नही मांगी

संस्थापक इमरान को गंभीर परिणाम भुगतना होगा अगर उन्होने ने माफी नही मांगी

हिसा से पीटीआई का कोई लेनादेना नही- इमरान

17 May 2024 10:48 AM 173 views

संस्थापक इमरान को गंभीर परिणाम भुगतना होगा अगर उन्होने ने माफी नही मांगी

इस्लामाबाद। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने पिछले वर्ष नौ मई को हुई हिंसा के लिए पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को परिणाम भुगतने की चेतावनी दी है। बिलावल ने कहा कि यदि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) नौ मई की हिसा के लिए माफी नही मांगती है तो पार्टी के संस्थापक इमरान को गंभीर परिणाम भुगतना होगा। नेशनल असेंबली में बिलावल ने कहा कि किसी को भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की अनुमति नही है। उल्लेखनीय है कि इमरान ने हिसक प्रदर्शन के एक वर्ष पूरे होने से एक दिन पहले आठ मई को रावलपिडी की अदियाला जेल में पत्रकारों से कहा था कि वह हिसा के लिए माफी नही मांगेंगे। खान ने कहा कि हिसा से उनकी पार्टी का कोई लेनादेना नही था। पिछले वर्ष नौ मई को इमरान की गिरफ्तारी के बाद पीटीआई समर्थकों ने बड़े पैमाने पर हिसा और तोड़फोड़ की थी।