नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी 3 अब अपने तीसरे हफ्ते में आ चुका है और गेम और भी दिलचस्प मोड़ ले रहा है। बीती रात इस सीजन की सबसे मजबूत दावेदार में से एक मानी जा रही चंद्रिका गेरा दीक्षित कम वोट्स की वजह से अनिल कपूर के विवादित शो से बाहर हो गईं।वहीं उनके जाते ही अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ल्वनजनइमत अदनान शेख ने बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री घर में प्रवेश किया है। उन्होंने स्टेज पर ही बता दिया था कि लवकेश कटारिया से उनकी दुश्मनी काफी समय से चली आ रही है। घर में जाते ही वह किन दो कंटेस्टेंट के बीच बवाल कर उनकी दोस्ती तोड़ेंगे, इसका इशारा भी उन्होंने अनिल कपूर को बातों ही बातों में दे दिया। अदनान शेख की घर के अंदर एंट्री आज के एपिसोड में दिखाई जाएगी। बीते दिन जब उन्होंने होस्ट अनिल कपूर के साथ मंच साझा किया, तो उन्होंने कंटेस्टेंट्स के मुखौटे उतारे। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें विशाल पांडे की दोस्ती पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन लवकेश कटारिया काफी चालाक हैं। अरमान मलिक और विशाल के बीच जब झगड़ा हुआ था, तो उन्होंने अपने दोस्त का साथ नहीं दिया था। इतना ही नहीं, अदनान ने ये भी कहा कि विशाल को वह पहले से जानते पहचानते है, वह घर के अंदर जाकर उन्हें लव कटारिया की असलियत दिखाएंगे। विशाल के अलावा नेजी और सना सुल्तान से भी उनकी दोस्ती काफी अच्छी है। अदनान शेख ने अनिल कपूर को ये भी बताया कि लवकेश कटारिया से उनकी दुश्मनी काफी पुरानी है। उन्होंने लव के साथ अनबन की वजह भी बताई। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि लवकेश कटारिया की टीम मिलकर ’टीम 07’ को यूट्यूब पर रोस्ट करते थे। यहां तक कि उन्होंने बातों ही बातों में उन्हें नेशनल टीवी पर लव को एल्विश यादव का मैनेजर भी कह दिया। उन्होंने कहा कि जब वह शुरू में आए थे तो बिल्कुल एल्विश की तरह बनने की कोशिश कर रहे थे।