Sat, Apr 26, 2025

Home/ स्वास्थ्य / वैकल्पिक दवा के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें-अभिनेत्री सामंथा

वैकल्पिक दवा के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें-अभिनेत्री सामंथा

सप्ताह के शुरुआत में सामंथा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान को योद्धा बताया

06 Jul 2024 12:49 PM 118 views

वैकल्पिक दवा के अनावश्यक इस्तेमाल से बचें-अभिनेत्री सामंथा

मुंबई । अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों बीमार हैं। उन्होंने लोगों को अनावश्यक दवाओं से बचने की सलाह दी है। सामंथा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर नेबुलाइजर का इस्तेमाल करते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की। इसमें उन्होंने बताया कि हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वाटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। सामंथा ने अपने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, आम वायरल के लिए दवा लेने से पहले वैकल्पिक उपाय आजमाने पर विचार करें। एक विकल्प में नेबुलाइजर का प्रयोग करना लाभदायक है। इसमें हाइड्रोजन पेरोक्साइड और डिस्टिल्ड वाटर का मिश्रण जादू की तरह काम करता है। वैकल्पिक दवा के अनावश्यक उपयोग से बचें। सप्ताह के शुरुआत में सामंथा ने ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही अभिनेत्री हिना खान को योद्धा बताया था। सामंथा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हिना खान का एक वीडियो भी पोस्ट किया था। क्लिप में हिना अपनी कीमोथेरेपी के लिए जाती हुई नजर आ रही थी। सामंथा ने क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, आपके लिए प्रार्थना कर रही हूं, हिना खान आप योद्धा हो। सामन्था को 2022 में मायोसाइटिस नामक एक ऑटोइम्यून स्थिति का पता चला था। उन्होंने हाल ही में अपने पॉडकास्ट पर स्वस्थ खाने और कुछ प्रकार के खाद्य पदार्थों और पेय पदार्थों से बचने की बात कही थी।
अभिनेत्री ने अस्वस्थ ब्रांडों का विज्ञापन करने पर भी अपनी गलती स्वीकार की। सामंथा ने कहा कि मैंने पहले गलतियां की हैं। जब मुझे कुछ पता नहीं था लेकिन अब मैंने कई ऐसे विज्ञापन लेना बंद कर दिए हैं। मैं जो कहती हूं, उसे खुद भी करती हूं। अप्रैल में सामंथा ने अपने प्रोडक्शन बैनर ट्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत अपनी पहली तेलुगु फिल्म की घोषणा की जिसका नाम बंगारम रखा। वह अगली बार वरुण धवन के साथ सिटाडेलः हनी बनी में नजर आएंगी।