Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / बेंगलुरु ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बनाये 172 रन

बेंगलुरु ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बनाये 172 रन

रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले

23 May 2024 10:43 AM 101 views

बेंगलुरु ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में बनाये 172 रन

अहमदाबाद । रायल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल के एलिमिनेटर मुकाबले में  बेंगलुरु ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 172 रन बनाए और राजस्थान रायल्स को 173 रन का टारगेट दिया। अहमदाबाद में राजस्थान ने टास जीतकर गेंदबाजी चुनी। रजत पाटीदार ने सबसे ज्यादा 34 और विराट कोहली ने 33 रन की पारी खेली। कोहली ने आईपीएल में 8 हजार रन पूरे कर लिए हैं। वे लीग के टाप स्कोरर हैं। रोवमन पावेल ने 4 कैच पकड़े। आवेश खान ने 3 विकेट झटके। रविचंद्रन अश्विन को 2 विकेट मिले। ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।