Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / गर्मी अपने चरम पर है

गर्मी अपने चरम पर है

राहगीरो को ठंडा पानी पिलाया

14 Jun 2024 12:10 PM 98 views

गर्मी अपने चरम पर है

पवन शर्मा
दिल्ली । आने वाले कुछ दिनो से गर्मी बहुत ज्यादा है और ऐसे मे पानी पिलाना बहुत ही पून्य का काम होता है इसी बात को ध्यान मे रखते हुए जेके फाउंडेशन एवं श्री गोपाल गऊशाला परिवार द्वारा ज्योति कालोनी सौ फुटा रोड स्थित भगवान महावीर स्वामी द्वार पर वर्धमान कम्प्यूटर्स के सामने पीने के ठंडे पानी की व्यवस्था की। इस पुनीत कार्य में संस्था के विनोद जैन,राज सिह वालिया, शिव कुमार गोयल एवं सचिन जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे और आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा पानी पिलाया। हम दिगम्बर जैन समाज ज्योति कालोनी का आभार व्यक्त करतें हैं जिसने हमें यह कार्य करने के लिए प्रेरित किया।