Mon, Mar 24, 2025

Home/ राष्ट्रीय / फार्म 17 सी को वेबसाइट पर अपलोड करना सही नहीः चुनाव आयोग

फार्म 17 सी को वेबसाइट पर अपलोड करना सही नहीः चुनाव आयोग

अदालत ने यह फैसला सुरक्षित रख लिया है

24 May 2024 12:51 PM 85 views

फार्म 17 सी को वेबसाइट पर अपलोड करना सही नहीः चुनाव आयोग

सोनिया शर्मा
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने आज (24 मई) चुनाव आयोग को राहत भरी खबर सुनाई है। मतदान के पूरे आंकड़े देरी से जारी होने पर सवाल उठाने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। कोर्ट ने लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत के आंकड़े उसकी वेबसाइट पर अपलोड करने के संबंध में कोई निर्देश देने से इनकार कर दिया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव में मतदान के 48 घंटे के भीतर प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए मतों के आंकड़े वेबसाइट पर डालने की मांग वाली एक याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की। अदालत ने यह फैसला सुरक्षित रख लिया है। बता दें कि एनजीओ एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्म्स ने याचिका दायर की थी। चुनाव आयोग ने कोर्ट से कहा कि फार्म 17 सी (प्रत्येक मतदान केंद्र पर डाले गए वोटों के आंकड़े) को वेबसाइट पर अपलोड करना उचित नही होगा। सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि चुनाव के 5 चरण हो चुके। अभी चुनाव आयोग पर प्रक्रिया बदलने के लिए दबाव डालना सही नही होगा। चुनाव आयोग के वकील मनिदर सिह ने कहा था कि याचिकाकर्ता एडीआर का मकसद वोटर को भ्रमित करना है।  एडीआर की मंशा पर सवाल उठाते हुए एससी  ने एक याचिका 26 अप्रैल को ही खारिज की थी।