Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के रास्ते हुए अलग

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के रास्ते हुए अलग

स्टार कपल के ब्रेकअप की खबर हो रही तेजी वायरल

30 Apr 2024 12:48 PM 127 views

श्रुति हासन और शांतनु हजारिका के रास्ते हुए अलग

मुंबई । आजकल एक्ट्रेस श्रुति हासन और शांतनु हजारिका अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। वही दोनों एक बार फिर अपने रिश्तों को लेकर लाइमलाइट में आ चुके हैं। कपल को लेकर झटका देने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का ब्रेकअप हो गया है। वही अब चार साल रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। फिल्म इंडस्ट्री के स्टार कपल के ब्रेकअप की खबर सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रही है। कुछ देर पहले पैपराजी अकाउंट विरल भयानी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दावा किया गया है कि श्रुति हासन और शांतनु हजारिका का ब्रेकअप हो गया है। कपल अब साथ नही हैं और सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफालो कर दिया है। इतना ही नही, श्रुति ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्ट नोट लिखा, जिसमें लिखा था, यह एक बहुत क्रजी जनी थी, अपने बारे में और लोगों के बारे में बहुत कुछ सीखने को मिला। श्रुति हासन और शांतनु हजारिका ने अपने ब्रेकअप के बारे में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। श्रुति और शांतनु लंबे समय से डेटिंग कर रहे थे और पिछले कुछ सालों से लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे। वे अक्सर एक साथ नजर आते थे और वही एक-दूसरे के प्यार का इजहार करने से भी कभी नहीं कतराते थे। सांतनु एक प्रसिद्ध डूडल कलाकार हैं। उन्होंने रफ्तार, डिवाइन और रित्विज सहित कई पापुलर हस्तियों के साथ काम किया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति हासन को आखिरी बार सालार में देखा गया था। इस फिल्म में प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म ने बाक्स आफिस पर जबरदस्त कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने दुनिया भर के बाक्स आफिस पर 700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी। सालार 2 भी जल्द ही रिलीज होने वाली है। बता दें कि बालीवुड से लेकर साउथ तक अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी श्रुति हासन हमेशा अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।