सुनील शर्मा
नई दिल्ली । सोने और चांदी के वायदा कारोबार की शुरुआत शुक्रवार को तेज रही। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 72,100 रुपये के करीब, जबकि चांदी के वायदा भाव 85 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे थे। वैघ्श्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क जून कान्ट्रेक्ट 91 रुपये की तेजी के साथ 71,730 रुपये के भाव पर खुलने के बाद 490 रुपये की तेजी के साथ 72,129 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क जुलाई कान्ट्रेक्ट 262 रुपये की तेजी के साथ 84,761 रुपये पर खुलने के बाद 636 रुपये की तेजी के साथ 85,135 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। वैश्विक बाजार में सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कामेक्स पर सोना 2,353.50 डालर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,340.30 डालर था। फिलहाल यह 17 डालर की तेजी के साथ 2,357.30 डालर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कामेक्स पर चांदी के वायदा भाव 27.58 डालर के भाव पर खुले, पिछला बंद भाव 27.36 डालर था। फिलहाल यह 0.22 डालर की तेजी के साथ 27.58 डालर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।