Sat, Aug 02, 2025

Home/ राष्ट्रीय / गैंगस्टर और नेता अतीक अहमद की पत्नी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

गैंगस्टर और नेता अतीक अहमद की पत्नी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

शाइस्ता परवीन पर करोड़ों रुपए की उगाही से जुड़े धन शोधन का है आरोप

16 May 2024 03:50 PM 157 views

गैंगस्टर और नेता अतीक अहमद की पत्नी के खिलाफ ईडी ने दाखिल की चार्जशीट

प्रयागराज। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने यूपी में मारे गए गैंगस्टर और नेता अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के खिलाफ करोड़ों रुपए की उगाही से जुड़े धन शोधन मामले में आरोपपत्र दाखिल किया है। ईडी ने बयान में कहा कि लखनऊ में धन शोधन निवारण अधिनियम की एक विशेष अदालत ने 14 मई को अभियोजन की शिकायत का संज्ञान लिया है। जानकारी के अनुसार ईडी ने दिसंबर, 2021 में दंपति की 8.14 करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति कुर्क की थी। इसमें परवीन के नाम पर पंजीकृत प्रयागराज के फूलपुर का एक भूखंड और अतीक अहमद के 10 बैंक खातों और शाइस्ता परवीन एक खाते में मौजूद 1.28 करोड़ रुपए का बैंक बैलेंस भी शामिल था। धन शोधन का मामला जबरन वसूली, धोखाधड़ी और संपत्ति के अवैध कब्जे से संबंधित सीबीआई की प्राथमिकी पर आधारित है। ईडी ने कहा कि बाद में जांच का दायरा बढ़ाकर अतीक-परवीन के खिलाफ यूपी के कई थानों में हत्या, जबरन वसूली, धोखाधड़ी, जालसाजी, जमीन कब्जा करने और इस तरह के अन्य अपराधों से संबंधित दर्ज कई मामलों को इसमें शामिल किया गया है। पिछले साल अपने पति अतीक अहमद की हत्या के बाद से शाइस्ता परवीन फरार बताई जा रही है। अप्रैल, 2023 में अतीक अहमद और उनके भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ की तीन हमलावरों ने तब गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब उन्हें प्रयागराज में पुलिस स्वास्थ्य जांच के लिए ले जा रही थी।