Fri, May 17, 2024
image
नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच के साथ ही कई और मैच भी खेले जाएंगे /02 May 2024 12:33 PM/    17 views

अमेरिका में ‘ड्राप इन पिचों पर खेला जाएगा टी20 विश्व कप क्रिकेट

न्यूयार्क । आगामी टी20 विश्व कप क्रिकेट के मुकाबले पहली बार अमेरिका में भी खेले जाएंगे। ऐसे में यहां टूर्नामेंट की तैयारियों जोरों पर है। इसी के तहत ही विश्वकप मैचों के लिए ‘ड्राप इन पिचें लायी जा रही हैं। ‘ड्राप इन ऐसे पिच होती हैं जिन्हें किसी और जगह पर तैयार किया जाता है। वहीं बाद में इन्हें स्टेडियम में लाकर बिछा दिया जाता है। ये पिचें फ्लोरिडा से ‘ड्राप न्यूयार्क लाई जा रही हैं। यहां नौ जून को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप चरण के मैच के साथ ही कई और मैच भी खेले जाएंगे। फ्लोरिडा में पिछले साल दिसंबर से ही दस ड्राप इन पिचें बनाई जा रही थी। ये पिचें एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की निगरानी में बनाई जा रही हैं इसकी कमान एडीलेड ओवन के मुख्य क्यूरेटर डेमियर हाग के पास हैं। आईसीसी के अनुसार चार पिचें नासाउ स्टेडियम में लगाई जाएंगी जबकि छह आसपास अभ्यास परिसर में लगेंगी। टूर्नामेंट के दौरान एडीलेड ओवल टर्फ सोल्यूशंस की टीम पिच के  रख रखाव के लिए न्यूयार्क में ही रहेगी। 
 

Leave a Comment