Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाती नजर आईं काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाती नजर आईं काव्या मारन

सनराइजर्स हैदराबाद ने क्वालीफायर-2 में राजस्थान रायल्स को रौंदा

25 May 2024 11:52 AM 131 views

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत का जश्न मनाती नजर आईं काव्या मारन

नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2024 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पिछले सीजन हैदराबाद की टीम ने टेबल में आखिरी नंबर पर फिनिश किया था, लेकिन इस सीजन में हैदराबाद की टीम शानदार कमबैक करते हुए फाइनल में पहुंच गई। दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में हैदराबाद ने राजस्थान रायल्स के खिलाफ 36 रनों से जीत हासिल की। इस जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नही रहा। उनका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह दौड़ लगाकर अपने पिता कलानिधि मारन को गले लगाते हुए नजर आ रही है। दरअसल, क्वालीफायर-2 मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने पहले बैटिग करेत हुए 175 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रायल्स की टीम 139 रन ही बना सकी। राजस्थान की टीम को आखिरी ओवर में 42 रन की दरकार थी। आखिरी ओवर में हैदराबाद की साफ तौर पर जीत देखते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन का खुशी से ठिकाना नही रहा। 19वें ओवर के खत्म होते ही हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल गई और मैच खत्म होने से पहले ही तालियां बजाते हुए नजर आईं। काव्या इस दौरान दौड़ लगाकर अपने पिता के पास गई और उन्हें गले लगाकर बधाई थी। काव्या का ये जश्न वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सनराइजर्स हैदराबाद का अब फाइनल में केकेआर से होगा सामना आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम तीसरी बार फाइनल में पहुंची है। सबसे पहले डेविड वार्नर की कप्तानी में 2016 में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी और इस सीजन उन्होंने आरसीबी को फाइनल में हराकर खिताब भी जीता था। इसके बाद 2018 में केन विलियमसन की कप्तानी में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची थी, लेकिन सीएसके ने उसे हरा दिया था। वही, अब आईपीएल के 17वें सीजन में पैट कमिस की कप्तानी में हैदराबाद की टीम फाइनल में पहुंची है, जहां उसका सामना केकेआर से होना है।