Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / विश्व कप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका पहुंचा फाइनल में

विश्व कप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका पहुंचा फाइनल में

ऐतिहासिक जीत के बाद मार्करम ने खिलाड़ी से की यह खास गुजारिश

27 Jun 2024 10:49 AM 130 views

विश्व कप इतिहास में पहली बार साउथ अफ्रीका पहुंचा फाइनल में

सुनील शर्मा
नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी दिखी। नॉकआउट मुकाबले में मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के अलावा तबरेज शम्सी ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में 56 रन पर पूरी टीम को समेट दिया। साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम की कप्तानी में वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बना ली। साउथ अफ्रीका की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कप्तान एडन मार्करम और टीम काफी खुश दिखी। बता दें कि एडन मार्करम की ही कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने अंडर-19 का वर्ल्ड कप जीता था। हालांकि, इससे तुलना पर मार्करम ने कहा कि अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल की तुलना में यह फाइनल अधिक मुश्किल है। इसके साथ ही मार्करम ने टीम के साथ खिलाड़ियों से गुजारिश की कि हमें पिछले अनुभवों को भुलाकर अपने खेल की तरफ ध्यान देना होगा।