न्यूयार्क। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वापसी करने की उनकी काबिलियत पर शक करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, ’’एक साल पहले तक ये ही लोग कह रहे थे कि मैं शायद फिर दोबारा नही खेल पाऊंगा और मेरा करियर खत्म हो गया है, लेकिन अब यह सवाल बदल गया है।’’पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने के बाद बुमराह ने कहा, ’’मैं मैच में इस चीज पर ध्यान नही देता कि मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता से गेंदबाजी कर रहा हूं या नही, बल्कि मैं मैच में मौजूद समस्या का निदान करने की कोशिश करता हूं। मैं जानता हूं कि यह घिसा पिटा जवाब है। लेकिन मैं इसी पर फोकस करने की कोशिश कर रहा था कि इस तरह के विकेट पर यहां सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या है।’’उन्होंने कहा, ’’मैं ये सोचता हूं कि मैं शाट लगाना कितना मुश्किल बना दूं? मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प क्या हैं? इस तरह मैं वर्तमान में रहने की कोशिश करता हूं कि और मुझे क्या करना है, इस पर फोकस करता हूं।’’पाकिस्तान जैसे भावनाओं से भरे बड़े मुकाबले में बाहर के शोर के दबाव पर बुमराह ने कहा कि अगर मैं बाहर का शोर देखूंगा, लोगों को देखूंगा तो दबाव और भावनाएं हावी हो जाएंगी। फिर मेरे लिए चीजें काम नही करेंगी। आईपीएल पिछले महीने ही खत्म हुआ है और टी-20 विश्व कप खेलने आई भारतीय गेंदबाजी इकाई इसके कारण थकी नही दिख रही है। उन्होंने कहा, ’’आईपीएल गेंदबाजों के मुफीद नही था, लेकिन हम खुश हैं कि हम थकान के साथ यहां नहीं आए हैं और हमें जब भी यहां मदद मिल रही है तो हम इसका इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं।’’कम स्कोर वाले मैचों में अक्सर तेज गेंदबाज अलग तरह की गेंद जैसे यार्कर या बाउंसर आजमाने की कोशिश करते हैं, लेकिन बुमराह का कहना है कि अगर हम जादुई गेंद डालने के लिए बेताब होने की कोशिश करेंगे तो रन बनाना आसान हो जाएगा और कम स्कोर को देखते हुए हमें परिस्थितियों देखकर इनकी अति नही करनी चाहिए। भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, ’’जब भी मदद मिलती है तो आप अति उत्साही हो सकते हो। आप बल्लेबाज को लुभाने के लिए बाउंसर, आउट स्विगर, इन स्विगर डाल सकते हो, लेकिन आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है। मैंने यही सीखा है। पिच से मदद पर उन्होंने कहा कि इस मैच में ऐसा ज्यादा नही हो रहा था। हमने दबाव जरूर बनाया था। थोड़ा ’लेटरल मूवमेंट’ था लेकिन पिछले मैच की तरह इतना ज्यादा नही था।’’
टी-20 विश्व कप में बुमराह
मैच : 12
गेंद : 274
मेडन : 2
विकेट : 16
औसत : 16.75
सर्वश्रेष्ठ : 3/14
टी-20 में बुमराह
मैच : 64
पारी : 63
गेंद : 1373
विकेट : 79
औसत : 18.67
सर्वश्रेष्ठ : 3/11