Mon, May 20, 2024
image
मौजपुर चौक पर फारूक अब्दुल्ला के पुतले का दहन किया /09 May 2024 12:21 PM/    27 views

पाकिस्तान से प्रेम करने वाले फारूक अब्दुल्ला को घसीट-घसीट कर पाकिस्तान भेजो - गोयल

पवन शर्मा 
   पूर्वी दिल्ली। आज मौजपुर चौक उत्तरी-पूवी दिल्ली पर यूनाइटेड हिदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता श्री जय भगवान गोयल जी ने बताया कि जब से ही धारा 370, कश्मीर से हटाई गई है तब से ही कश्मीर में विकास, शिक्षा, व्यवसाय, रोजगार व खुशहाली, बड़ी ही तीव्र गति से बढ़ रहा है। पर्यटकों के निरंत्तर आगमन से तो पूरे कश्मीर की अर्थ व्यवस्था की एक दम वृद्धि हो गई है। पिछले सिर्फ एक वर्ष में ही कश्मीर में पर्यटकों की संख्या बढ़कर 2 करोड़ हो गई है, मगर ये बात राष्ट्रविरोधी व पाकिस्तानी प्रेमी, कश्मीर के नेताओं को कैसे हजम हो सकती है जो पिछले कई वर्षों से पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद की गतिविधियों में ही सम्मिलित होते आ रहे हैं। ज्यूं ही रक्षामंत्री राजनाथ सिह जी ने कहा कि ‘पीओके पर अपना दावा नही छोड़ेंगे और वहां बलपूर्वक कब्जा करने की जरूरत नही पड़ेगी क्यांकि कश्मीर के विकास को देखकर पीओके के लोग स्वयं ही भारत का हिस्सा बनना चाहेंगे’ त्यूं ही पाकिस्तान प्रेमी, फारूक अब्दुल्ला जैसे नेता तिलमिलाने शुरू हो गए और अपने दिल में बसी हुई राष्ट्रविरोधी भावना को ये कहकर अभिव्यक्त कर दिया कि पाकिस्तान ने चूडियां नही पहनी है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट ने फारूक अब्दुल्ला के इस ब्यान की कड़ी निदा की है व आज मौजपुर चौक पर फारूक अब्दुल्ला के पुतले का दहन करते हुए पुरजोर विरोध प्रदर्शन किया है। यूनाईटेड हिन्दू फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने तखतियां दिखाकर जिस पर फारूक अब्दुल्ला के खिलाफ निम्नलिखित नारे लिखे हुए थे-
1. पीओके पर रक्षामंत्री के वक्तव्य पर भड़के फारूक अब्दुल्ला को पाकिस्तान भेजो-पाकिस्तान भेजो।
2. पीओके भारत का अभिन्न अंग है, हम उसे लेकर रहेंगे। 
3. जिस-जिस का पाकिस्तान से ज्यादा प्रेम है उसे तत्काल पाकिस्तान भेज दो। 
4. भारत में रहकर पाक के प्रवक्ता बनकर बात करने वाले गद्दारों की भारत में कोई जगह नहीं है। 
5. धारा 370 हटाने का विरोध करने वाले फारूक अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के लोगां के सबसे बड़े दुश्मन हैं। 
विरोध प्रदर्शन करते हुए माननीय राष्ट्रपति को इस विषय पर सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए एक ज्ञापन भी सौंपा है, जिसमें फारूक अब्दुल्ला की पाकिस्तान के आतंकवादियों के साथ मिलिभगत होने के कारण, उस पर राष्ट्रविरोधी मुकदमा चलाने व साथ ही साथ आमदनी से ज्यादा संपत्ति, धन दौलत रखने के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग भी की है और इससे भी बढ़कर मुख्य चुनाव आयुक्त से फारूक अब्दुल्ला का चुनाव लड़ने के अधिकार को ही समाप्त करने का अनुरोध भी किया है ताकि वह कोई भी चुनाव न लड़ सके। आज के इस विरोध प्रदर्शन में महेन्द्र मनचंदा, ईश्वर चौधरी, अवध कुमार, विनोद गुप्ता, निगम पार्षद अनिल गौड़, मौजपुर मंडल अध्यक्ष, धर्मेन्द्र, विजेन्द्र, मुकेश, रमाकांत, सांवर तायल, ममता, सुनील, अजय, काजल, शकुंतला, अशोक, गोविंद, सतीश, ज्योति, नेकसिंह, सुमन आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment