Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / ‘वेलकम टू द जंगल’ को संजय दत्त ने कहा टाटा-बाय बाय

‘वेलकम टू द जंगल’ को संजय दत्त ने कहा टाटा-बाय बाय

‘वेलकम 2’ फिल्म का बना रहे थे सिक्वल

25 May 2024 12:12 PM 107 views

‘वेलकम टू द जंगल’ को संजय दत्त ने कहा टाटा-बाय बाय

मुंबई । फिल्म  ‘वेलकम टू द जंगल’ को लेकर एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। इस फिल्म की एक-दो दिन की शूटिंग कर के बाद संजय दत्त ने किनारा कर लिया है। उन्होंने इस फिल्म को टाटा-बाय बाय कह दिया दिया है। ‘वेलकम’ और ‘वेलकम 2’ इस बार कई भारी-भरकम सितारों से सजी थी।  हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार, संजय दत्त अब इस फिल्म का हिस्सा नही हैं। उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय दत्त ने अपनी खराब हेल्थ की वजह से इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। बताया जा रहा है कि वह एक्शन सीन नही करना चाहते थे। वह अपनी हेल्थ प्राब्लम के चलते एक्शन नही कर पा रहे थे। जबकि संजय दत्त ने कुछ समय पहले ही मड आइलैंड में फिल्म की शूटिग शुरू की थी। एक दिन शूटिग करने के बाद उनका मूड बदल गया और उन्होंने फिल्म छोड़ दी। जबकि कुछ रिपोर्ट्स ये दावा किया जा रहा है कि संजय दत्त ने करीब 15 दिनों तक फिल्म की शूटिग कर चुके थे।  मजेदार बात ये है कि संजय दत्त इन दिनों अपनी साउथ प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। तेलुगु फिल्म डबल स्मार्ट, कन्नड़ फिल्म, के.डी.-दे डेविल जैसी फिल्में उनकी लिस्ट में शामिल हैं। बता दें कि फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, सुनील शेट्टी, दिशा पाटनी, रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिस, परेश रावल, अरशद वारसी, जानी लीवर, कृष्णा अभिषेक और राजपाल यादव समेत कई स्टार्स दिखाई देंगे। इस लिस्ट में संजय दत्त का नाम भी शामिल था। ‘वेलकम’ और ‘वेलकम 2’ की सफलता के बाद अहमद खान के निर्देशन में बन रही फिल्म ‘वेलकम टू द जंगल’ लंबे वक्त से खबरों में रही है। इस फिल्म का दर्शक काफी बेसब्री से इंतजार कर थे।