Sat, Apr 26, 2025

Home/ व्यापार / अब कॉलिंग में आएगा डबल मजा

अब कॉलिंग में आएगा डबल मजा

वॉट्सऐप बदल रहा अपना रंग और रुप

17 Jul 2024 12:02 PM 112 views

अब कॉलिंग में आएगा डबल मजा

सुनील शर्मा
नई दिल्ली,। वॉट्सऐप अपने यूज़र्स के अनुभव को बेहतर करने के लिए नए फीचर्स पेशकश करता रहता है। इससे यूजर्स को आसान होती है। वीडियो और वॉयस कॉलिंग के लिए लोग अब वॉट्सऐप का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब नए अपडेट में वॉट्सऐप आईफोन यूज़र्स के लिए कॉलिंग बार के साथ एक नया कॉलिंग इंटरफेस पेश कर रहा है। यानी कॉल करने पर पहले वॉट्सऐप जैसा दिखता था, वैसा अब नहीं दिखेगा। वॉट्सऐप ने आईओएस यूज़र्स के लिए 24.14.78 वर्जन रिलीज़ किया है जो कि ऐप स्टोर पर मौजूद है। कंपनी ने इस लेटेस्ट अपडेट में यूज़र्स को नीचे की एक नया कॉलिंग बार दिया है। बता दें कि इस अपडेट को एंड्रॉयड बीटा में पहले देखा गया था और अब इसे आईओएस में स्पॉट किया गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर सभी के लिए रोलआउट नहीं किया है। कुछ लोगों को लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करने पर ये फीचर मिलेगा। इस नए फीचर के आने से यूज़र्स का कॉलिंग अनुभव और बेहतर हो होगा साथ ही डिज़ाइन में भी बदलाव देखा जा सकेगा। नए अपडेट में कॉलिंग पेज पर सेमी-ट्रांसपेरेन्ट बैकग्राउंड मिलेगा और साथ ही नीचे की ओर सारे कॉलिंग कंट्रोल दिए गए हैं।
पता चला है कि इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस अपने ग्रीन चेकमार्क को बदलकर ब्लू कलर में बदलने की प्लानिंग में है। रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप वेरिफाइड बिजनेस के लिए ग्रीन चेकमार्क को नीले चेकमार्क से बदल देगा। वॉट्सऐप एक नया अपडेट जारी कर रहा है जहां ग्रीन चेकमार्क ब्लू हो गया है। इसके अलावा सभी वेरिफाइड चैनल को अपडेट के बाद नया चेकमार्क मिल जाएगा।