Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / धवन ने संन्यास के संकेत दिये

धवन ने संन्यास के संकेत दिये

इस अनुभवी खिलाड़ी ने तब 460 रन बनाए

24 May 2024 12:18 PM 102 views

धवन ने संन्यास के संकेत दिये

सुनील शर्मा
नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा है कि वह अब शीघ्र ही खेल को अलविदा कह सकते हैं। आईपीएल टीम पंजाब किग्स के कप्तान धवन आईपीएल में शुरुआती मैचों के बाद चोटिल होने के कारण बाहर हो गये थे। उनकी टीम पंजाब किग्स भी नौवें स्थान पर रही। पंजाब किग्स को अंतिम मैच में रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से 60 रन से हार झेलनी पड़ी जिससे वह सत्र में प्लेआफ में भी नही पहुंच पायी। धवन को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में कंधे में चोट लग गई थी। उसके बाद धवन की जगह सैम करन ने पंजाब की कप्तानी की थी। धवन ने इस सत्र में केवल पांच मैच ही खेले थे। वही एक साक्षात्कार में धवन ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि वह परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने कहा, मैं भी परिवर्तन के दौर से गुजर रहा हूं।  साथ ही कहा कि आपके पास खेलने के लिए केवल कुछ ही साल होते हैं। निश्चित उम्र होती है जो मेरे चोटिल होने के कारण कम हो गये। गौरतलब है कि धवन को पंजाब किग्स ने आईपीएल 2022 की नीलामी में 8.25 करोड़ रुपये में खरीबा था। इस अनुभवी खिलाड़ी ने तब 460 रन बनाए, जो 2022 सत्र में पंजाब के किसी बल्लेबाज के बनाये सबसे ज्यादा रन थे। हालांकि 2023 सीजन में धवन का प्रदर्शन अच्छा नही रहा था। इस सलामी बल्लेबाज ने 11 मैचों में 373 रन बनाए थे। धवन ने कहा,  दुर्भाग्य से मैं इस बार के सत्र में चोटिल हो गया और कुछ ही मैचों में मैंने खेला था। मैं अभी भी पूरी तरह से ठीक नही हुआ हूं।