Sat, Aug 02, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त

क्वारंटाइन में रह रहे हैं राष्ट्रपति बाइडेन

19 Jul 2024 11:21 AM 199 views

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त

वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कोविड-19 संक्रमण से ग्रस्त हैं। उनको सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रपति के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए बताया है कि उनको पैक्सलोविड दी जा रही है। बाइडेन के डॉक्टर केविन ओ कॉनर ने कहा कि राष्ट्रपति को बुखार नहीं है और उनकी बाकी स्थितियां सामान्य हैं। डॉक्टर केविन के हवाले से व्हाइट हाउस ने एक्स पर कहा, “राष्ट्रपति को अभी भी कोरोना की वजह से सांस लेने में हल्की दिक्कत हो रही है। उन्हें पैक्सलोविड दी जा रही है। उन्हें बुखार नहीं है और उनके जरूरी अंग सामान्य काम कर रहे हैं। वह अमेरिकी लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे।“डॉक्टर केविन ने कहा कि राष्ट्रपति की परमिशन से मैं उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी देता रहूंगा। व्हाइट हाउस ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन डेलावेयर लौट आएंगे, जहां वह क्वारंटाइन में रहेंगे और इस दौरान वह काम करना जारी रखेंगे।