राहुल शर्मा
पूर्वी दिल्ली। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने आज एक मीडिया कार्यशाला का सफल आयोजन कियाए जिसका उद्देश्य शिक्षकों की संचार कौशल और मीडिया सहभागिता रणनीतियों को सुदृढ़ करना था। यह आयोजन नेहरू नगर ;लाजपत नगरद्ध स्थित पीण्जीण्डीण्एण्वीण् कॉलेज ऑडिटोरियम में चार सत्रों में संपन्न हुआ। कार्यशाला में प्रथम सत्र का शुभारम्भ प्रोण्प्रमोद सैनी ; आई आई एम सीद्ध एवं दर्शन भारती ;अखिल भारतीय मीडिया प्रकोष्ठ प्रमुख ए बी आर एस एमद्ध की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से किया गया।
यह कार्यशाला विशेष रूप से दिल्ली प्रदेश के विद्यालय शिक्षा से जुड़े कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित की गई थीए जिसका उद्देश्य शिक्षकों को मीडिया के साथ प्रभावी ढंग से संवाद करने के लिए आवश्यक ज्ञान और उपकरण प्रदान करना था। इसमें मीडिया संबंधएसार्वजनिक भाषण और शिक्षा में सोशल मीडिया के उपयोग जैसे विभिन्न विषय शामिल थे। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ताओं में अनुभवी प्राध्यापक सह मीडिया विशेषज्ञ प्रमोद सैनी एवं दर्शन भारती की उपस्थिति रहीए जिन्होंने प्रतिभागियों के साथ अपने अनुभव और व्यावहारिक सुझाव साझा किए। सत्र इंटरैक्टिव थेए जिसमें उपस्थित शिक्षकों को चर्चा करनेए प्रश्न पूछने और हाथों.हाथ गतिविधियों में भाग लेने का सुअवसर प्राप्त हुआ।
यह कार्यशाला के निरंतर प्रयासों का हिस्सा हैए जो पूरे भारत में शिक्षकों के बहुमुखी विकास को समर्थन और सुदृढ़ करने के लिए की जा रही है। सोशल मीडिया का समाज एवं विद्यार्थियों के हित में सकारात्मक उपयोग करने के लिए आवश्यक कौशलों से शिक्षकों को सशक्त बनाकरए ।ठत्ैड का लक्ष्य शिक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक धारणा में सुधार करना और शिक्षकों और समुदाय के बीच बेहतर समझ को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश पालीवाल ;अध्यक्ष दिल्ली प्रदेशद्ध एवं मंच संचालन डॉण् अजय कुमार सिंह महामन्त्री दिल्ली प्रदेशद्ध द्वारा किया गया।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भारत में शिक्षकों के कल्याण और बहुमुखी विकास के लिए समर्पित एक राष्ट्रीय संगठन है जो राष्ट्र हित में शिक्षाएशिक्षा हित में शिक्षक और शिक्षक हित में समाज की संकल्पना लेकर कार्य करता है।संगठन विभिन्न प्रकार के सेमिनारएअभ्यास वर्गए कार्यशालाओं और अन्य कार्यक्रमों के माध्यम सेए शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने और शिक्षण समुदाय को समर्थन प्रदान करने का प्रयास करता है। कार्यक्रम में मीडिया प्रभारी कुलदीप , जितेंद्र, महिला उपाध्यक्ष सीमा त्यागीएराजकीय निकाय के अध्यक्ष धर्मवीर शर्माए मंत्री नन्द किशोर शर्मा, नगर निगम निकाय के अध्यक्ष आशुतोष सहित 60 कार्यकर्ताओं ने कार्यशाला में भाग लिया। समस्त व्यवस्थाओं में निगम निकाय के मंत्री अंकुश जैन का सहयोग सारानीय रहा।