Mon, May 20, 2024
image
भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिह खेहर जी ने सभी विद्वार्थियो का हौसला बढाया /08 May 2024 05:44 PM/    9 views

गुरु गाेबद सिह कालेज आफ कार्मस दिल्ली विश्विद्यालय का 40वा वार्षिकउत्सव समारोह मनाया गया

राहुल शर्मा
दिल्ली। श्री गुरु गाेबद सिह कालेज आफ कार्मस दिल्ली विश्विद्यालय का 40वा वार्षिकउत्सव् समारोह अत्यंत उत्साह एवं हषोउल्लास के साथ को मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिह खेहर जी तथा विशिष्ट अतिथि पाडिचेरी विविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गुरुमीत सिह जी थे। समारोह में अनेक गणमान्य अतिथियों का आगमन हुआ जिसमें महाविद्यालय के चेयरमैन सरदार एम. पी. एस . चड्ढा जी, दिल्ली सिक्ख गुरुद्रा मैनेजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिह कालका जी समेत अनेक गणमान्य अतिथि शामिल हुए जनका महाविद्यालय में स्वागत एवं सम्मान किया गया। समारोह का प्रांरभिक व्यंक्तव्य महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. जततिदर  सिंह जी ने दिया तथा उन्होंने गणमान्य अतिथियों, सशक्षकों तथा विद्यार्थथसयों को संबाधित किया। उन्होंने कहा कि विद्याथियों को आए हुए महान व्यक्तियों की सफलताओ एवं सघ्ांषो से प्रेरणा लेकर जीवन में आगे ढ़ना चाहिए। समारोह में स्वागत व्यक्तव्य महाविद्यालय के चेयरमैन सरदार एम. पी. ए . चड्ढा जी ने दिया। दिल्ली सिक्ख गुरुद्ारा मनैजमेंट कमेटी के अध्यक्ष हरमीत सिह कालका जी ने अपना व्यक्तव्य देते हुए महाविद्यालय की स्थापना के प्रारंसभक संघषों को लेकर वर्तमान मे सघ्ांषो बुलंदियो तक के फर पर प्रकाश मिला। पाडुचेरी विश्विद्यालय के कुलपति प्रो. गुरमीत सिह जी ने अपने व्यक्व्य में महाविद्यालय के नाम को सघ्ांर्ष एव वलिदान के प्ररेणास्रोत श्री गुरु गोंबद सिह के नाम पर होना बडे गर्व की बात बताया। उन्होंने विद्याथियों को पूणस एकाग्रथचत्त होने तथा महाविद्यालय में उपलब्ध उन्नत सुविधाओ का लाभ उठाते हुए सफलता प्राप्त करने का संदेश दिया। भारत के पर्वू मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिह खेहर जी ने वाषिकउत्सव पर विद्याथियों को अत्यंत प्रेरणादयक संदेश दिया ज में उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार वितरण एक तरफ जहा पुरस्कार प्राप्त करने वालों के लिए हर्ष एवं गर्व का क्षण है, वही  दुसरी तरफ पुरस्कार न प्राप्त करने वालों के लिए उम्मीद और प्रेरणा का क्षण है, ताकि वह भविष्य में और बेहतर करें। सभी अतिथियों के व्यक्त्य के तदोपरांत कार्यक्रम का सफलतापूर्व समापन पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ।

Leave a Comment