पत्रकारिता में प्रवेश के लिए अलग-अलग संस्थान पैटर्न के अनुसार परीक्षा लेते हैं। कुछ इंस्टीट्यूट्स में आब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं तो कुछ में सब्जेक्टिव सवाल लेकिन इन इंस्टीट्यूट्स की परीक्षा में एक बात समान है कि ज्यादातर सवाल करंट अफेयर्स से आते हैं। अगर आप हिदी से जर्नलिज्म का कोर्स करना चाहते हैं तो आपको अपनी अंग्रेजी पर भी ध्यान देने की जरूरत है। परीक्षा में आपसे अंग्रेजी अनुवाद के प्रश्न आते है। वही, अंग्रेजी से परीक्षा देने वालों को अंग्रेजी ग्रामर और शब्द विन्यास से सवाल पूछे जाते हैं.
यहां जानें लिखित परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण टिप्स
- किसी भी टापिक पर लिखने के लिए शब्दों का सही चयन बहुत मायने रखता है। खासकर के पत्रकारिता में यह जिम्मेदारी होती है कि आप जो कुछ भी लिख रहे हैं वह लोगों को समझ में आए। एंट्रेंस एग्जाम देते समय अपनी भाषा का खास ख्याल रखें. हमेशा बोलचाल की भाषा में लिखें। जो हर तबके के लोगों को समझ आ जाएं।
- आप परीक्षा में पूछे गए टापिक पर तभी बेहतर लिख पाएंगे जब आपको उस टापिक के बारे में अच्छी जानकारी हो। इस एंट्रेस परीक्षा में आप जो भी लिखेंगे उस पुख्ता तथ्य होना चाहिए। इसलिए एंट्रेंस परीक्षा की तैयारी करते समय आप कम से कम तीन-चार समाचार पत्र और न्यूज वेबसाइट जरूर पढ़ें।
- न्यूज चैनल पर चलने वाले डिबेट में दिलचस्पी लें और उसे जरूर सुनें।
- अगर आप इलेक्ट्रानिक मीडिया में जाना चाहते हैं तो अपने बोलने की शैली और बाडी लैंग्वेज पर ध्यान दें।
- करंट विषयों पर सपाट लेखन न करें। आपके अंदर किसी भी न्यूज का विश्लेषण करने की क्षमता होनी चाहिए।
इंटरव्यू क्रैक करने के टिप्स
- लिखित परीक्षा में पास होने के बाद इंटरव्यू पास करने की चुनौती आती है। ज्यादातर संस्थानों में इंटरव्यू के मार्क्स कुल अंकों के 15 फीसदी होते हैं। यानी अगर आपने इसमें अच्छा कर लिया तो आपका पत्रकार बनने का सपना पूरा हो सकता है।
- आप जिस राज्य, जिले से आते हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होनी चाहिए क्योंकि इंटरव्यू में ज्यादातर सवाल आप से जुड़े हुए ही पूछे जाते हैं। पत्रकारिता की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स से यह आशा की जाती है कि उसे अपनी जगह के बारे में हर-छोटी बड़ी चीज पता होगी।
- इंटरव्यू देते समय घबराएं नही. अगर आपको किसी सवाल का जवाब नहीं आ रहा हो तो सीधे यह कह दें कि आपको इसकी जानकारी नहीं है पर गलत उत्तर ना दें।
- आपने जिस भी विषय से ग्रेजुएशन किया है उससे संबंधित सवाल भी आपसे पूछे जा सकते हैं. इसलिए उन पर भी काम करके जाएं.
- हमेशा अपने चेहरे पर प्रसन्नता बनाएं रखें।
दिल्ली यूनिवर्सिटी नौकरी के अवसर
पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद आपको न्यूज एजेंसी, न्यूज वेबसाइट, प्रोडक्शन हाउस, प्राइवेट और सरकारी न्यूज चैनल, प्रसार भारती, पब्लिकेशन डिजाइन, फिल्म मेकिग में रोजगार से अवसर मिलते हैं। आप चाहें तो फ्रीलान्सिग भी कर सकते हैं।
पत्रकारिता के प्रमुख कोर्सेज
- बैचलर डिग्री इन मास कम्यूनिकेशन
- पीजी डिप्लोमा इन ब्राडकास्ट जर्नलिज्म
- एमए इन जर्नलिज्म
- डिप्लोमा इन जर्नलिज्म
- जर्नलिज्म एंड पब्लिक रिलेशन
- पीजी डिप्लोमा इन मास मीडिया
जर्नलिज्म की पढ़ाई के लिए प्रमुख संस्थानः
- इंडियन इंस्टीट्यूट आफ मास कम्यूनिकेशन
- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता व संचार विश्वविद्यालय
- एशियन कालेज आफ जर्नलिज्म
- मास मीडिया रिसर्च सेंटर, जामिया मिलिया इस्लामिया
- जेवियर इंस्टीट्यूट आफ मास कम्यूनिकेशन
- सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट आफ मास कम्यूनिकेशन