मनीला। उत्तर फिलीपींस में सेना को बड़ी कामयाबी मिली है। फिलीपींस सेना ने गुरुवार को बताया कि मनीला के उत्तर में नुएवा एसिजा प्रांत में हुई झड़प में सात संदिग्ध विद्रोही मारे गए हैं। एजेंसी के अनुसार, सेना ने एक रिपोर्ट में बताया कि बुधवार दोपहर को पेंटाबंगन शहर में न्यू पीपुल्स आर्मी के विद्रोहियों और सरकारी बलों के बीच लड़ाई हुई है। इस झड़प में कोई भी सैनिक मारा या घायल नहीं हुआ।