Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / ’जानम’ गाने में विक्की और तृप्ति हुए कोजी

’जानम’ गाने में विक्की और तृप्ति हुए कोजी

19 जुलाई को रिलीज होगी बैड न्यूज

10 Jul 2024 12:26 PM 129 views

’जानम’ गाने में विक्की और तृप्ति हुए कोजी

नई दिल्ली।  विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और पंजाबी सिंगर एमी विर्क की फिल्म बैड न्यूज को रिलीज होने में 10 दिन का वक्त है, लेकिन इससे पहले मेकर्स मूवी के एक से बढ़कर एक गाने रिलीज किए जा रहे हैं। मंगलवार को ’बैड न्यूज’ का दूसरा गाना ’जानम’ रिलीज हुआ। इससे पहले  ’तौबा तौबा’ ने सोशल मीडिया पर जमकर धमाल मचाया। हर किसी की जुबान पर ’तौबा तौबा’ ही सुनाई दे रहा है। गाने बोल और विक्की कौशल के डांस मूव्स ने की हर कोई तारीफ कर रहा है। ऐसे में अब अभिनेता ने बताया है कि इस गाने पर पत्नी कटरीना कैफ का कैसा रिएक्शन था।कटरीना को कैसा लगा पति का डांस विक्की कौशल ने टाइम्स नाउ/ज़ूम से बातचीत में बताया है कि कटरीना ने जब ’तौबा तौबा’ गाना देखा तो उन्होंने मेरे  डांस को “परफेक्ट“ बताया। अभिनेता ने आगे कहा कि ’’सबसे बड़ा रिलीफ यह था कि उन्होंने अप्रूव किया। उन्होंने कहा कि अच्छा है और मैं बोला शुक्र है। कटरीना मुझे कहती रहती थीं कि मुझे पता है तुम्हें डांस बहुत पसंद है, लेकिन तुम बाराती डांसर हो, ट्रेन्ड डांसर नहीं। इस बार वह खुश हैं क्योंकि उन्हें मेरे एक्सप्रेशन्स, मूव्स और एटीट्यूड काफी अच्छा लगा। तृप्ति डिमरी और विक्की कौशल  पहली बार के साथ पर्दे पर फिल्म बैड न्यूज में नजर आएंगे। यह फिल्म 19 जुलाई को रिलीज होने वाली है। फिल्म के निर्देशक राज मेहता है। ये एक कॉमेडी फिल्म है। फिल्म को वास्तविक घटना से प्रेरित बताया जा रहा है।