Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / जब आप लिव-इन में रहते हैं तो बाउंड्री सेट कर सकते हैं

जब आप लिव-इन में रहते हैं तो बाउंड्री सेट कर सकते हैं

बालीवुड अभिनेत्री सोमी अली ने जीनत अमान का किया समर्थन

17 May 2024 12:39 PM 123 views

जब आप लिव-इन में रहते हैं तो बाउंड्री सेट कर सकते हैं

मुंबई। बालीवुड की मशहूर अभिनेत्री सोमी अली ने हिदी फिल्मों में बेहतरीन किरदार निभाए हैं बाद में वह फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर डोमेस्टिक वायलेंस और ह्यूमन ट्रैफेकिग के सर्वाइवर्स को सपोर्ट का काम कर रही हैं। सोमी अली अक्सर सोशल मीडिया पोस्ट्स सुखि्र्ायों में बनी रहती हैं। वह अपने मन की बात सामने लाने में जरा भी नही झिझकती हैं। एक साक्षात्कार में सोनी अली ने अपने जमाने में लोगों के दिलों पर राज करने वाली बालीवुड अभिनेत्री जीनत अमान के लिव-इन में रहने वाले बयान को सपोर्ट किया है। सोमी अली ने कहा कि जीनत अमान उनकी पड़ोसी रह चुकी हैं। जब वह माउंट मैरी के विद्याचल में रहती थी, जीनत अमान और मजहर खान उनके पड़ोसी थे। जैकी श्राफ और आयशा भी उनके घर के पास में ही रहते थे। जब भी हम शूटिग के लिए जाते थे तो बात होती थी। हाल ही में लोगों ने जीनत अमान की काफी आलोचना की। आज हमारी जनसंख्या 8 बिलियन हो गई है। सोनी ने कहा कि वह लिव-इन रिलेशनशिप के खिलाफ नही हैं। जीनत अमान ने जो भी कहा वह उससे पूरी तरह सहमत हैं। क्योंकि जब आप लिव-इन रिलेशनशिप में होते हैं तो बाउंड्री सेट कर सकते हैं।
सोमी ने कहा कि ना का मतलब है ना। आपको एक-दूसरे के बारे में पता चल जाता है। सबकी अपनी मानसिक प्रवृत्ति होती है। लिव-इन में आप एक-दूसरे की पसंद-नापसंद के बारे में भी जानते हैं। इससे तलाक के मामले कम होते हैं। इस वक्त भारत, पाकिस्तान और पूरी दुनिया में तलाक लेने और देने की दर बढ़ गई है। जीनत अमान बहुत होशियार हैं और उन्होंने स्कालशिप के जरिये सैन फ्रैंसिस्को से जर्नलिज्म की पढ़ाई भी की है। जो लोग उनके खिलाफ बोल रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहती हूं कि हम 1950 में नही जी रहे हैं। 2024 में दुनिया बहुत बदल गई है। एक मर्द और औरत लिव-इन रिलेशनशिप में रह सकते हैं।
सोमी अली ने कहा कि कई बार लोग एक-दूसरे को बिना जाने शादी कर लेते हैं फिर तलाक होता है। यह बात भारत और पाकिस्तान की अरेंज्ड शादियों में बहुत कामन है। भारत-पाकिस्तान दोनों में दहेज गैरकानूनी है लेकिन लोग मांगने में शर्म नही करते। कई बार तो दहेज के लिए विवाहिता को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ता है। इसलिए मैं जीनत अमान की बात का समर्थन करती हूं।