Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / इजरायल के रक्षा मंत्री ने माउंट हरमोन पर सैनिकों से मुलाकात की

इजरायल के रक्षा मंत्री ने माउंट हरमोन पर सैनिकों से मुलाकात की

हमले में कोई हताहत नहीं हुआ- इजरायल

08 Jul 2024 10:25 AM 137 views

इजरायल के रक्षा मंत्री ने माउंट हरमोन पर सैनिकों से मुलाकात की

 बेरूत। ईरान समर्थित संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल के एक पहाड़ी बेस पर अबतक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने कहा कि उसने अबतक का सबसे बड़ा हवाई अभियान शुरू किया है। हिजबुल्लाह ने इजरायल के गोलान हाइट्स की पहाड़ी पर स्थित सैन्य खुफिया अड्डे पर ड्रोन से हमला किया। हिजबुल्लाह ने एक बयान में कहा कि उसके लड़ाकों ने माउंट हरमोन पर जासूसी केंद्र को निशाना बनाने के लिए ड्रोन से हमला किया। हिजबुल्लाह के इस हमले के बाद इजरायल बड़ी जवाबी कार्रवाई कर सकता है। वहीं, इस हमले के बाद इजरायली सेना ने एक बयान में कहा कि एक इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ। बता दें कि इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच हाल दिनों में हमलों के साथ-साथ बयानबाजी तेजी से बढ़ी है। इसकी वजह के दोनों के बीच भीषण संघर्ष की आशंका बढ़ गई है। आतंकी संगठन ने कहा कि यह ड्रोन हमला शनिवार को बॉर्डर से लगभग 100 किलोमीटर दूर पूर्वी लेबनान में हुए एक साथी की हत्या की प्रतिक्रिया का हिस्सा था। हिजबुल्लाह ने बताया है कि माउंट हरमोन हमले में खुफिया सिस्टम को निशाना बनाया गया, जिससे इजरायल को भारी नुकसान हुआ है। उधर इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलांट ने रविवार को माउंट हरमोन पर सैनिकों से मुलाकात की।