Sat, Apr 26, 2025

Home/ अंतर्राष्ट्रीय / राष्ट्रपति चुनाव के बीच हिजाब बना रहा राजनीति मुद्दा

राष्ट्रपति चुनाव के बीच हिजाब बना रहा राजनीति मुद्दा

हिजाब की खिलाफत करते हैं पजशकियान

06 Jul 2024 11:36 AM 119 views

राष्ट्रपति चुनाव के बीच हिजाब बना रहा राजनीति मुद्दा

  दुबई। ईरान में मसूद पजशकियान देश के 9वें राष्ट्रपति बन गए।  उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को शिकस्त दी है। मसूद पजशकियान को एक हिजाब विरोधी और उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में हुई थी मौत ईरानी स्टेट मीडिया प्त्छ। के अनुसार, पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले। वहीं, जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल हुए। बता दें कि ईरान में इसी साल फरवरी में चुनाव हुए थे, जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण यह चुनाव हो रहा है। इस साल 19 मई को  रईसी की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी। मसूद पजशकियान एक सर्जन रह चुके हैं। वो फिलहाल देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं। चुनाव से पहले राजनीतिक भाषणों के दौरान उन्होंने कई बार हिजाब की खिलाफत की थी। उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी प्रकार के मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ हैं। गौरतलब है कि इस चुनाव में हिजाब का मुद्दा छाया रहा। साल 1979 में इस्लामिक क्रांति के बाद से ईरान में हिजाब का कानून लागू हुआ था। इस कानून के बनने के बाद ईरान की महिलाएं अलग-अलग तरह से इसका विरोध करती रही हैं। हिजाब का विरोध कर रहीं 22 साल की महसा अमीनी की मौत के बाद हिंसक प्रदर्शन हुए थे। हिजाब का विरोध कर रही अमीनी को पुलिस को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस पर आरोप लगा कि उसे बेरहमी से पीटा गया, जिसकी वजह से वो कोमा में चली गई और उसकी मौत हो गई।