Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / टाइगर को कमर्शियल फिल्में नहीं करनी चाहिएः अहमद खान

टाइगर को कमर्शियल फिल्में नहीं करनी चाहिएः अहमद खान

कोरियोग्राफर के साथ फिल्म डायरेक्टर.प्रोड्यूसर भी हैं अहमद खान

28 Jun 2024 10:53 AM 133 views

टाइगर को कमर्शियल फिल्में नहीं करनी चाहिएः अहमद खान

मुंबई । अहमद खान बालीवुड के वो निर्देशक हैं जिनकी निर्देशित फिल्म हीरोपंती ;2014द्ध से टाइगर श्रॉफ ने डेब्यू किया था। अहमद खान ने बताया कि टाइगर का दौर क्यों खत्म होता दिख रहा है या फिर उनकी फिल्में फ्लॉप क्यों हो रही हैं  हाल ही में एक शो में अहमद खान पहुंचे। अहमद खान फेमस कोरियोग्राफर हैं जिन्होंने बाल कलाकार के रूप में एक्टिंग की शुरुआत की थी और आज वो कोरियोग्राफर के साथ फिल्म डायरेक्टर.प्रोड्यूसर भी हैं। अहमद खान से जब सिद्धार्थ कनन ने पूछा कि क्या टाइगर श्रॉफ का करियर खत्म हो रहा हैघ् इस पर अहमद खान ने कहाए टाइगर के बारे में एक बात कहना चाहूंगा कि सुपरस्टार के बेटे होने के बाद भी हर चीज के पंक्चुअल हैं विद जीरो एटिट्यूटण् समय पर आते हैंए सेट पर उनको लेकर कोई प्रॉब्लम नहीं होती है और आप जो बोलेंगे वो हमेशा करने को तैयार रहते हैं। ऐसे लोगों का करियर कभी खत्म नहीं होता है। अहमद खान ने आगे कहाए एक एक्टर में एक्शन करनाए डांस करनाए गुड लुक्स होना और बॉडी होनाण्ण्ण्ण्ण्सबकुछ होना चाहिए और टाइगर में वो सब कुछ है। इस समय वो कमर्शियल फिल्में कर रहे हैं जो उन्हें नहीं करनी चाहिए। वो कंटेंट गलत चुन रहे इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं कि उनका करियर ही खत्म हो रहा है।
निर्देशक आगे कहते हैंए हर हीरो का एक बुरा दौर आता है और टाइगर का यही हैए लेकिन इससे ये साबित नहीं होता कि वो बुरे एक्टर हैं। मैंने उनके साथ काफी काम किया है मैं जानता हूं। जब उनका समय आएगा तो उनका स्टारडम भी लौटेगाए अभी तो उनकी शुरुआत है उन्हें बहुत आगे तक जाना है। बता देंए टाइगर श्रॉफ के साथ अहमद खान ने हीरोपंतीए बागीए बागी 2 जैसी सुपरहिट फिल्में की हैं। वहीं टाइगर की पिछली फिल्में हीरोपंती 2ए गणपत और बड़े मियां छोटे मियां जैसी फिल्में फ्लॉप रही हैं। अब टाइगर सिंघम अगेन में नजर आएंगे जो दिवाली 2024 पर रिलीज होगी। बता दें कि टाइगर श्रॉफ के डांस और एक्शन की दुनिया काफी दीवानी है। टाइगर को इंडस्ट्री में आए लगभग 10 साल हो गए हैं और इन सालों में उन्होंने कई फिल्में कीं। लेकिन उनकी पिछली कुछ फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हुई हैं।