Sat, Apr 26, 2025

Home/ खेल / टी20 विश्व कप 2024 में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 3 विकेट से मात दी

टी20 विश्व कप 2024 में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 3 विकेट से मात दी

दुनिया में कोई नही कर पाया ऐसा किफायती कारनामा

06 Jun 2024 03:10 PM 93 views

टी20 विश्व कप 2024  में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 3 विकेट से मात दी

 नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024  में युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की टीम को 3 विकेट से मात दी। इस मैच में युगांडा की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बैटिग करते हुए पापुआ न्यू गिनी की टीम 77 रन पर आलआउट हुई। युगांडा की टीम की गेंदबाजी कमाल की रही। युगांडा टीम के गेंदबाज फ्रेंको एनसुबुगा  इतिहास में सबसे किफायती चार ओवर का स्पेल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ मैच में एनसुबुगा ने यह ऐतिहासिक रिकार्ड अपने नाम दर्ज कर लिया हैं। एनसुबुगा ने पापुआ के खिलाफ ऐसा रिकार्ड बनाया जो आजतक दुनिया में कोई भी गेंदबाज नही कर सका। दरअसल, पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के 9वें मैच में फ्रेंको एनसुबुगा ने इतिहास रच दिया। एनसुबुगा ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 4 रन देकर 2 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के एनरिक नार्टजे का रिकार्ड तोड़ धवस्त किया। एनरिक नार्टजे ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट लिए थे। इस तरह फ्रेंको एनसुबुगा ने अपने नाम टी20 विश्व कप में सबसे किफायती चार ओवर स्पैल का रिकार्ड बना लिया । बता दें कि टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे किफायती 4 ओवर करने के मामले में तीसरे नंबर पर अब श्रीलंका के अजंता मेंडिस ने 2012 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 4 ओवर में 8 रन देकर 6 विकेट चटकाए। अगर बात करें मैच की तो पापुआ न्यू गिनी ने पहले बैटिग करते हुए 77 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में युगांडा की टीम ने 18.2 ओवर में लक्ष्य हासिल किया और युगांडा की टीम को 3 विकेट से जीत हासिल हुई।