नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों से फिल्मी गलियारों में सेलेब्स शादी के बंधन में बंधते नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने परिवार वालों की मौजूदगी में रजिस्टर्ड मैरिज की थी। वहीं अब एक और एक्ट्रेस की सगाई की न्यूज सामने आ रही है। ये एक्ट्रेस हिंदी सिनेमा से नहीं बल्कि तमिल सिनेमा से हैं, जिसका नाम है सुनैना। खबर है कि साउथ एक्ट्रेस सुनैना ने सगाई कर ली है। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अभिनेत्री ने दुबई में रहने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खालिद अल अमेरी से सगाई की है। इस कपल ने सोमवार को सगाई की। इससे पहले सुनैना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह किसी का थामे नजर आई थीं और फोटो के कैप्शन में ’ताला’ वाला इमोजी बना हुआ था, इस जिसका मतलब है कि दोनों ने एक-दूसरे को जीवन भर के लिए लॉक कर लिया है। अब दावा किया जा रहा है कि वो खालिद संग शादी करने वाली हैं। 35 साल की सुनैना ने कई तमिल फिल्मों में काम किया है। वह हैदराबाद की रहने वाली हैं। साल 2008 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म कधलील विझुंथेन थी, जिसमें वो एक्टर नकुल के साथ नजर आई थीं। आखिरी बार एक्ट्रेस को तमिल क्राइम थ्रिलर ’इंस्पेक्टर ऋषि’ में देखा गया था, जो मार्च में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी।
सुनैना के होने वाले पति खालिद अल अमेरी मिडिल ईस्ट के फेमस इन्फ्लुएंसर है। खालिद अल अमेरी का द रमजोन शो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। रिपोर्ट में लिखा गया है कि, यूट्यूबर खालिद अल अमेरी की एक्स वाइफ सलामा मोहम्मद ने नूरएल्डिन अलयूसुफ के यूट्यूब चैनल में खुलासा किया कि उनका और खालिद का तलाक हो गया है। इस साल 14 फरवरी में उनके तलाक को अंतिम रूप दिया गया था। बता दें, खालिद के दो बच्चों भी हैं।