Sat, Apr 26, 2025

Home/ राष्ट्रीय / बंगाल में सीबीआई की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को राहत भरी खबर सुनाई

बंगाल में सीबीआई की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को राहत भरी खबर सुनाई

केंद्र सरकार की आपत्तियों को कोर्ट ने किया खारिज

10 Jul 2024 11:52 AM 117 views

बंगाल में सीबीआई की एंट्री को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ममता सरकार को राहत भरी खबर सुनाई

सोनिया शर्मा
 नई दिल्ली। सीबीआई के कथित तौर पर दुरुपयोग के मामले में बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने का फैसला कर लिया है। ममता सरकार का आरोप है कि राज्य के अधीन आने वाले मामलों को सीबीआई जांच के लिए भेजी जाती है। इसके बाद उन मामलों की एकतरफा जांच होती है। वहीं, इन मामलों पर केद्र सरकार हस्तक्षेप करती है। जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस संदीप मेहता की बेंच ने माना कि इस याचिका पर सुनवाई होनी चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि बिना राज्य सरकार के इजाजत के इस मामले पर सीबीआई जांच कराना सही नहीं है। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि पश्चिम बंगाल का मुकदमा कानून के मुताबिक शीर्ष अदालत के समक्ष आगे बढ़ेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मुकदमे की विचारणीयता पर केंद्र सरकार की प्रारंभिक आपत्तियों को खारिज कर दिया। बता दें कि संविधान के अनुच्छेद 131 के तहत केंद्र के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट सितंबर में अगली सुनवाई करेगा।