नई दिल्ली। अक्षय तृतीया को अक्ती या आखा तीज भी कहा जाता है। यह एक महत्वपूर्ण हिदू त्योहार है, जिसे पूरे देश में उत्साह के साथ मनाया जाता है। हिदू पंचांग के अनुसार, यह हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 10 मई दिन शुक्रवार यानी आज के दिन मनाया जा रहा है। ’अक्षय’ शब्द का अर्थ शाश्वत या कभी कम न होने वाला है। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन किए गए किसी भी र्धामिक या फिर दान व खरीदारी जैसे कार्यों को करने से शाश्वत लाभ प्राप्त होता है, तो आइए इस दिन को और भी शुभ बनाने के लिए यहां दिए गए शुभ संदेशों को अपने प्रियजनों के साथ साझा करते हैं -
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
10 मई, सुबह 5 बजकर 33 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक।
क्यों खास है अक्षय तृतीया
कई स्थानों पर अक्षय तृतीया को आखा तीज के नाम से भी जाना जाता है। हिदू धर्म में इसे अत्यधिक शुभ एवं पवित्र दिन माना गया है। अक्षय शब्द का अर्थ होता है कभी कम न होने वाला होता है। इसलिए यह माना जाता है कि इस दिन किए गए कार्यों का शुभ परिणाम मिलता है और इस दिन किए गए जप, यज्ञ, पितृ-तर्पण, दान-पुण्य आदि का लाभ कभी कम नही होता। मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया सौभाग्य एवं सफलता प्रदान करती है। इतना ही नही, पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, त्रेता युग का आरम्भ भी अक्षय तृतीया के दिन से ही हुआ था। साथ ही इस दिन परशुराम जयंती भी मनाई जाती है, जो भगवान विष्णु का ही अवतार माने गए हैं।
अक्षय तृतीया की शुभकामनाएं
अक्षय तृतीया की शुभ ऊर्जा आपको मुश्किलों से उबरने की शक्ति और अपने सपनों को लगातार हासिल करने का साहस प्रदान करें, आपको और आपके परिवार को प्रेम और समृद्धि से भरपूर अक्षय तृतीया की हार्दिक शुभकामनाएं।