Thu, Jul 31, 2025

Home/ खेल / अर्नोस वेल ग्राउंड, किग्सटन स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

अर्नोस वेल ग्राउंड, किग्सटन स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

प्वाइंट्स टेबल में ग्रुप-डी के टाप पर साउथ अफ्रीका की टीम

13 Jun 2024 09:49 AM 146 views

अर्नोस वेल ग्राउंड, किग्सटन स्टेडियम में खेला जाएगा मुकाबला

नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का मुकाबला 13 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की उम्मीदें सुपर-8 में पहुंचने पर है। ग्रुप-डी का हिस्सा रहे दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ग्रुप-डी के टाप पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह बना चुकी है। बांग्लादेश की टीम और नीदरलैंड्स की टीम के पास 2-2 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर है।