नई दिल्ली। टी20 विश्व कप 2024 में बांग्लादेश और नीदरलैंड्स का मुकाबला 13 जून को खेला जाना है। दोनों ही टीमों की उम्मीदें सुपर-8 में पहुंचने पर है। ग्रुप-डी का हिस्सा रहे दोनों टीमों के बीच एक तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ग्रुप-डी के टाप पर साउथ अफ्रीका की टीम पहले ही अगले दौर के लिए अपनी जगह बना चुकी है। बांग्लादेश की टीम और नीदरलैंड्स की टीम के पास 2-2 अंक है, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के दम पर बांग्लादेश की टीम दूसरे स्थान पर है।