Sat, Apr 26, 2025

Home/ राज्य / हमारा पर्यावरण ड्राइंग कॉम्पटीशन

हमारा पर्यावरण ड्राइंग कॉम्पटीशन

इस कंम्पटीशन में 45 बच्चों ने भाग लिया

24 Jun 2024 02:52 PM 468 views

हमारा पर्यावरण ड्राइंग कॉम्पटीशन

राहुल शर्मा
दिल्ली । जेके फाउंडेशन द्वारा “हमारा पर्यावरण“ विषय पर 6 से 12 वर्ष आयु के बच्चों का ड्राइंग कॉम्पटीशन का आयोजन संस्था के ज्योति नगर दिल्ली स्थित कार्यालय पर किया। इस कंम्पटीशन में 45 बच्चों ने भाग लिया, भाग लेने वाले सभी बच्चों में बहुत ही अधिक उत्साह और जोश दिख रहा था। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष विनोद जैन ने बताया कि इस प्रतियोगिता के आयोजन का उद्देश्य बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने एवं सकारात्मक प्रतिस्पर्धा में में प्रतियोगी के रूप में भाग लेने के लिए प्रेरित करना है, साथ ही वृक्षारोपण एवं उनकी देखभाल के लिए बच्चों को जागरूक किया। बच्चों ने हमारा पर्यावरण विषय पर बहुत ही सुन्दर चित्रकारी की जिसमें से प्रतियोगिता की जज श्री मति पूनम चौधरी जी को  यह सुनिश्चित करना मुश्किल हो रहा था कि किस पेंटिंग को प्रथम, द्वितीय और तृतीय श्रेणी में रखा जाएं। फिर भी सर्वाधिक सुंदर प्रथम पेंटीग किआन जैन को प्रथम पुरस्कार जिसमें बच्चे ने दिखाया कि यदि हम संसाधनों का दुरुपयोग करगे तों जीवन कितना कष्ट दायक  होगा और संसाधनों का सदुपयोग करेंगे तो हमारा भविष्य का पर्यावरण खुशहाल और स्वस्थ होगा। इसी क्रम में द्वितीय स्थान नवीका और तृतीय श्रेणी में अक्षय चौधरी रहें। इनको सी ए संदीप जैन,एस.के गोयल, एवं मधु कश्यप ने प्रतीक चिन्ह भेंट किए। इस कार्यक्रम में स्थानीय निगम पार्षद माननीय श्री मुकेश बंसल ने पधार कर प्रतियोगीयो का उत्साह वर्धन करतें उन्हें आशिर्वाद दिया और संस्था द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए सर्टिफिकेट और कलर किट देकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में सर्वश्री एडवोकेट एस के भारद्वाज,एस के गोयल, प्रीति जैन,रवि कश्यप, अंजलि,प्रशांत,एस के जैन भव्या प्रमुख रूप से मौजूद रहें।