नई दिल्ली । आईपीएल के इस सत्र में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से युवा नीतीश रेड्डी ने शानदार प्रदर्शन किया है। नीतीश ने राजस्थान रायल्स ओर पंजाब किग्स के खिलाफ मुकाबलों में जिस प्रकार दबाव के बीच ही आक्रामक पारियों खेली हैं। उससे माना जा रहा है कि वह भविष्य में टीम इंडिया के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी के तौर पर सामने आयेंगे। नीतीश ने राजस्थान के खिलाफ हुए मुकाबले में जिस प्रकार दबाव के बीच ही अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई उससे उनकी क्षमताओं का अंदाज होता है। नीतीश सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से आईपीएल में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले अनकैप्ड खिलाड़ी हैं। इस युवा ने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 8 छक्के लगाये। इस प्रकार आईपीएल से भारत को एक नई प्रतिभा मिली है। नीतीश इस मैच में जब बल्लेबाजी के लिए उतरे उस समय टीम ने 35 रन पर ही दो विकेट खो दिये थे। इसके बाद रेड्डी ने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर शानदार पारी खेली।
रेड्डी ने शुरुआती धीमी की लेकिन बाद में उन्होंने जमकर शाट लगाये। इस बल्लेबाज ने युजवेंद्र चहल और आर अश्विन सहित सभी स्पिनरों को जमकर पीटा। उसने इन अनुभवी स्पिनरों पर आसानी से चौके और छक्के लगाए और 42 गेंदों पर ही 76 रन बना दिये। नीतीश ने इससे पहले पंजाब किग्स के खिलाफ मैच में भी शानदार पारी खेली थी। उन्होंने पंजाब के गेंदबाजों को उन्ही के मैदान पर पीटा था। पंजाब किग्स के खिलाफ उस मैच में नीतीश ने 37 गेंदों पर 64 रन बनाये थे। उस मैच में भी इस बल्लेबाज ने कठिन हालातों में अपनी टीम को जीत दिलायी थी।