राहुल शर्मा
पूर्वी दिल्ली। दिल्ली की प्रमुख समाजसेवी संस्था जे के पफाउंण्डेशन द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्योति नगर दुर्गापुरी चौक पर मौजूद दिल्ली नगर निगम प्राथमिक विद्यालय सौ पफुटा रोड पर निःशुल्क औषधीय गुणों से युक्त तुलसी के लगभग पांच सौ पौधों का वितरण किया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष विनोद जैन ने पौधे वितरण के दौरान सभी से विनम्र आग्रह किया कि हम तों केवल सांकेतिक रुप से यह पौधे वितरण कर रहे हैं, वास्तविक उद्देश्य विश्व पर्यावरण दिवस पर आम जन को वृक्षारोपण करने और उनकी सेवा के लिए जागरूक करना है, क्योंकि आज हम देख रहे हैं कि गर्मी अपने चरम पर हैं, इस बार दिल्ली में पारा 52 डिग्री सेल्सियस पार कर गया जिसके लिए हम स्वयं जिम्मेदार हैं, हमने विकास की अंधी दौड़ में पेड़ों को बेदर्दी से काट दिया। पौधे वितरण में दुर्गापुरी चौक पर तैनात पुलिस अधिकारीयों ने भी जे के पफाउंण्डेशन के साथियों का हाथ बटां कर सहयोग भी किया अध्यक्ष विनोद जैन ने कहा कि अभी भी समय है हमें चेत जाना चाहिए और बडी संख्या में वृक्षारोपण कर उनकी देखभाल कर पोषित करना चाहिए। इस कार्यक्रम में श्री सुरेश मोहबीया, राज सिंह वालिया, नीरज , एस. के. भारद्वाज, प्रदीप जैन, शिव कुमार गोयल, रवि कश्यप, प्रीतिजैन, अंजलि, गोलू, शेखर सिह, नीरज जैन आदि जन उपस्थित रहे और मिलकर पौधे वितरण किए।