नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप का फीवर फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। टी20 वर्ल्ड कप से जुड़े हर एक एंगल पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है और इस पर विशेषज्ञों की राय ली जा रही है। अब टी20 वर्ल्ड कप इतिहास पर गौर करें तो पाएंगे कि भारत की तरफ से एकमात्र खिलाड़ी, जिन्होंने शतक जमाया, वो कोई और नही बल्कि सुरेश रैना हैं। टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कुल 11 शतक लगे हैं।’यूनिवर्स बास’ के नाम से मशहूर वेस्टइंडीज के पूर्व ओपनर क्रिस गेल एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में दो शतक ठोके हैं। सुरेश रैना टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का दूसरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने थे। 2 मई 2010 को ग्रोस आइलेट में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सुरेश रैना ने 85 गेंदों में 9 चौके और पांच छक्के की मदद से 101 रन की पारी खेली थी। 14 साल से अन्य कोई भारतीय बल्लेबाज टी20 वर्ल्ड कप में ये कारनामा नही दोहरा पाया है। सुरेश रैना ने उम्घ्मीद जताई कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय बल्लेबाज जरूर शतक लगाएगा। उन्होंने अनुभवी रोहित शर्मा या विराट कोहली नही बल्कि यशस्वी जायसवाल को शतक जड़ने का दावेदार करार दिया। रैना ने दिल्ली में एक इवेंट के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, ’’मुझे इस बार पूरी उम्मीद है कि यशस्वी जायसवाल शतक ठोकेगा। यशस्वी बहुत आक्रामक है और बड़े-बड़े शाट्स लगाने के लिए जाना जाता है। वो एक बार शुरू हो जाए, तो रुकने का नाम नही लेता है।’’ रैना ने आगे कहा, ’’गेंदबाजों के लिए उसे रोकना भी मुश्किल है क्योंकि उसकी रेंज काफी बड़ी है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वो टी20 वर्ल्ड कप में शतक जमाने वाला दूसरा भारतीय बल्लेबाज बनेगा। उसने आईपीएल में अपनी बैटिग से बहुत प्रभावित किया और साल भर से बेहतरीन प्रदर्शन कर रहा है। यशस्घ्वी ओपनिग पर आकर गेंदबाजों के मन में खौफ भरने का दम रखता है। मेरा दांव उस पर ही है।’’