नई दिल्ली । दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग-2024 के 56वें मैच में राजस्थान रायल्स को 222 रन का टारगेट दिया। टीम ने अपने होमग्राउंड पर टास हारकर पहले बैटिग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 221 रन बनाए। दिल्ली से ओपनर जैक फ्रेजर-मैगर्क (50 रन) और अभिषेक पोरेल (65 रन) ने अर्धशतक जमाए। ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रन बनाए। कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल 15-15 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान से रचिचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट चटकाए। युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा और ट्रेंट बोल्ट को एक-एक विकेट मिला।