Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / रोमांटिक फिल्म करने से मना किया सलमान ने

रोमांटिक फिल्म करने से मना किया सलमान ने

सूरज बडजात्या अब कार्तिक आर्यन को करेंगे कास्ट

08 Jun 2024 12:55 PM 103 views

रोमांटिक फिल्म करने से मना किया सलमान ने

मुंबई । बालीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या अपनी अगली फिल्म में कार्तिक आर्यन को कास्ट कर सकते हैं।  रिपोर्ट के मुताबिक, सूरज बड़जात्या अपने अपकमिग प्रोजेक्ट प्रेम की शादी में सलमान खान को कास्ट करना चाहते थे।  हालांकि, सलमान खान ने अपने करियर के इस फेज में रोमांटिक फिल्म करने से मना कर दिया है। इस वजह से सूरज बड़जात्या फिल्म में दूसरे एक्टर को कास्ट करने का प्लान कर रहे हैं। प्रोजेक्ट से जुड़े करीबी सूत्रों के मुताबिक, सूरज बड़जात्या कार्तिक  आर्यन को फिल्म में कास्ट करने का मन बना रहे हैं। सूरज बड़जात्या ने कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म को लेकर बातचीत शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, सूरज बड़जात्या किसी ऐसे एक्टर की तलाश में हैं जो स्क्रीन पर मासूमियत ला सके और कार्तिक  आर्यन में उन्हें वो मासूमियत नजर आती है। इसलिए बड़जात्या कार्तिक  आर्यन को फिल्म में कास्ट करना चाहते हैं। बता दें, कार्तिक  आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कार्तिक  आर्यन लगातार फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म की कहानी पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की जिदगी पर आधारित है। यह फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म के लिए कार्तिक  आर्यन ने जमकर मेहनत की है। इस फिल्म की तैयारी के करने के लिए कार्तिक आर्यन ने कई महीनों तक चीनी खाना छोड़ दिया था और स्ट्रिक्ट डायट फालो कर रहे थे। फिल्म के ट्रेलर में साफ नजर आ रहा है कि कार्तिक आर्यन ने अपनी फिजीक को काफी ज्यादा ट्रांसफार्म किया है। मालूम हो कि हिन्दी सिनेमा में प्रेम नाम सुनते ही सबके दिमाग में सलमान खान की छवि तैरने लगती है। सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की बहुत सी फिल्मों में प्रेम का किरदार निभाया है।