इन्दौर । म.प्र. क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित अंडर-22 बायज इंटर डिविजन क्रिकेट टूर्नामेंट 2023-24 का खतिबी मुकाबला इन्दौर व भोपाल संभाग के बीच बुधवार 8 मई को होलकर स्टेडियम में खेला जायेगा। मंगलवार को होलकर स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफायनल में इन्दौर ने नर्मदापुरम् संभाग को 4 विकेट से शकिस्त दी। टास जीतकर पहले खेलते उतरी नर्मदापुरम् की टीम 42.2 ओवर में 173 रनों सिमट गयी। आदर्श दुबे ने 30 व अथर्व महाजन ने 34 रनों का योगदान दिया। सारांश सुराणा, आर्यन चंदेल ने 3-3 विकेट लिए, जबकि राजावत व भंडारी को दो-दो विकेट मिले। जवाब में इन्दौर ने मात्र 41.3 ओवर में 6 विकेट खोकर 176 रन बनाकर विजयी लक्ष्य हांसिल कर लिया। माधव तिवारी ने 54 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली, जबकि आयाम वर्मा ने 46 रनों का योगदान दिया। गौरव दशोरे व आर्यन देशमुख को 1-1 सफलता मिली।
डेली कालेज मैदान पर खेले गए दूसरे सेमीफायनल में भोपाल ने रीवा संभाग को 5 विकेट से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। टास हारकर पहले खेलते हुए रीवा की पूरी टीम 48.1 ओवर में 247 रनों पर ढेर हो गयी। शविंग कुमार ने 106 रनों की उम्दा शतकीय पारी खेली, जबकि आर्यन तिवारी ने 62 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली। रूद्रांश सिह ने 37 रनों का योगदान दिया। पृथ्वी तोमर ने 3 विकेट लिए। जवाब में भोपाल ने 248 रनों का विजयी लक्ष्य मात्र 48.3 ओवर में 5 विकेट खोकर हांसिल कर लिया। भोपाल के लिए अनिकेत वर्मा ने सर्वाधकि 78 रनों की पारी खेजी, जबकि अहम अकील ने 38 रनों का योगदान दिया। प्रारब्ध मिश्रा 48 रन बनाकर नाबाद रहे। ऋषभ जैसवाल ने सर्वाधिक 4 विकेट लिये।