Sat, Apr 26, 2025

Home/ मनोरंजन / बायफ्रेंड का फोन चेक करना रेड फ्लैग है लेकिन करती हूंः जाह्नवी

बायफ्रेंड का फोन चेक करना रेड फ्लैग है लेकिन करती हूंः जाह्नवी

एक्ट्रेस ने बेहद ही दिलचस्प खुलासा किया

27 May 2024 01:53 PM 93 views

बायफ्रेंड का फोन चेक करना रेड फ्लैग है लेकिन करती हूंः जाह्नवी

मुंबई । एक इंटरव्यू में बालीवुड की हाट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर पूछा गया कि क्या वो अपने बायफ्रेंड का फोन चेक करती हैं। इस पर एक्ट्रेस ने बेहद ही दिलचस्प खुलासा किया। उनकी बात सुनकर हर कोई हैरान रह गया। साड़ी डाले बेहद सज- धजकर जब जाह्नवी एक इवेंट में फिल्म प्रमोट करने पहुंची तो उनसे पूछा गया , ‘ क्या गर्लफ्रेंड को अपने ब्वायफ्रेंड का फोन चेक करने की परमिशन होनी चाहिए? 
इस सवाल का जाह्नवी ने जो जवाब दिया उसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। जाह्नवी ने कहा, “मुझे पता है कि ये रेड फ्लैग है लेकिन मैं तो फोन चेक करती हूं। वही जब दर्शकों में से किसी ने जाह्नवी से पूछा, क्या बायफ्रेंड को अपनी गर्लफ्रेंड का फोन चेक करने का परमिशन होनी चाहिए?  इस पर एक्ट्रेस ने तुरंत कहा, नही, फिर वो आगे कहती हैं, क्यों विश्वास नही है क्या? एक्ट्रेस की ये बात सुनकर सारे हंसने लगे। बता दें, एक्ट्रेस काफी लंबे समय से शिखर पहाड़िया को डेट कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसे शिखू नेकलेस पहनकर कंफर्म भी किया था। हैरानी की बात है कि पहले इनका ब्रेकअप हो गया था, लेकिन अब ये फिर से साथ हैं। इस बार में बात करते हुए जाह्नवी ने कहा कि , “वह (शिखर पहाड़िया) तब से मेरी जिदगी में है जब मैं 15-16 साल की थी। मुझे लगता है कि मेरे सपने हमेशा उसके सपने रहे हैं और उसके सपने हमेशा मेरे सपने रहे हैं। हम बहुत करीब रहे हैं।
 हम लगभग एक-दूसरे की सपोर्ट सिस्टम रहे हैं जैसे कि हमने एक-दूसरे को बड़ा किया हो।  वहीं जाह्ववी की फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही की बात करें तो ये एक स्पोर्ट्स बेस्ड फिल्म है। इसमें एक्ट्रेस राजकुमार राव को रोमांस करती दिखेंगी। मजेदार बात ये है कि इसमें जाह्ववी क्रिकेटर के रोल में है। ये फिल्म 31 मई को सिनेमा घरों में रिलीज होगी। बता दें कि बालीवुड की हाट एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही के प्रमोशन के लेकर बिजी है। वो लगातार मीडिया से भी बात-चीत कर रही हैं।